बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) माँ बन गई हैं. रविवार सुबह नेहा धूपिया ने बेटी को जन्म दिया. पति अंगद बेदी और नेहा के प्रचारक द्वारा दिए एक...
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) माँ बन गई हैं. रविवार सुबह नेहा धूपिया ने बेटी को जन्म दिया. पति अंगद बेदी और नेहा के प्रचारक द्वारा दिए एक बयान के मुताबिक, ‘नेहा ने रविवार को सुबह यहां महिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं.’
आपको बता दें की इसी साल 10 मई को नेहा धूपिया और अंगद ने अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया था. अगस्त में पहली बार नेहा ने मीडिया के सामने गर्भावस्था की पुष्टि करते हुए कहा था की जल्द ही मैं माँ बनने वाली हूँ, उसके तीन महीने बाद ही नेहा ने एक बच्ची को जन्म दिया है.
कुछ समय पहले ही नेहा के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में अंगद बेदी पहुंचे थे. बातचीत के दौरान अंगद ने कबूला कि शादी से पहले नेहा प्रेग्नेंट थी और इसी वजह से उनकी फैमिली को मनाने में थोड़ी दिक्कतें आई थीं. उन्होंने कहा था की अब मेरी फैमिली में सारे इस बात से राजी है और उन्हें खुशखबरी का इंतज़ार है.
नेहा ने इससे पहले कई तस्वीरें पोस्ट की थी, जिनमें उन्हें बेबी बंप के साथ देखा गया. इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘और यह नई शुरुआत. हम तीन.’ गर्भावस्था की घोषणा से पहले ही उनके गर्भवती होने के कयास लगाए जाने लगे थे, जब वह कई बार ढीले-ढाले कपड़ों में नजर आईं. अंगद ने ट्विटर पर अपने करीबियों की बधाइयां कबूलते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है.
COMMENTS