ओडिसा पर ‘तितली’ के भावी खतरे को देखते हुए सीएम नवीन पटनायक ने बुधवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरूवार को ओडिसा के कई स्थानों...
ओडिसा पर ‘तितली’ के भावी खतरे को देखते हुए सीएम नवीन पटनायक ने बुधवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरूवार को ओडिसा के कई स्थानों पर भारी बारिश के के आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफ़ान ‘तितली’ ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र की ओर तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है. तूफान के 11 अक्टूबर को ओडिशा तट से गुजरने की आशंका है.
इस तूफ़ान के कारण ओडिसा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग द्वारा ओडिशा के गजपति, गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालसोर जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. जबकि नयागढ़, कटक, जाजपुर, ढेंकानाल, खुर्दा, रायगढ़ और केंवझर के इलाकों में भी किसी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. सरकार ने राहत और बचाव दल को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रेडी रहने को कहा है.
मौसम विभाग ने कहा है कि 11 अक्टूबर को ‘तितली’ गोपालपुर और कलिंगपत्तनम के बीच ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से होकर गुजरेगा. तितली के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश सरकार की ओर से दिया गया है. बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन ‘तितली’ खतरनाक हो चला है और आशंका जताई गई है कि इसका असर आसपास के राज्यों में भी देखने को मिल सकता है.
COMMENTS